New India

Spread the love

दोस्‍तों भारत सरकार ने आजादी के 75वें महोत्‍सव काे यादगार बनाने के लिए न्‍यू इण्डिया कार्ड जारी किया है इस कार्ड में आपके फोटाे के साथ आपकी कुछ जानकारी भी होगी आज हम इसी New India Card के बारे में बात करने वाले हैं

आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • मोबाइल नम्‍बर
  • ई मेल आईडी
  • फोटो

न्‍यू इण्डिया कार्ड कैसे बनायें

  • सबसे पहले आपको न्‍यूउ इण्डिया कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • न्‍यू इण्डिया कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए जमील अत्‍तारी पर क्लिक करें
  • न्‍यू इण्डिया कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको Apply Now पर क्लिक करना है
  • आपके सामने Log in to your myGov Account नाम से विण्‍डो ओपन होगी
  • यहां आप दो तरह से लॉगिन कर सकते हैं
  • Login with OTP :- यहां आपको अपने मोबाइल नम्‍बर या ई मेल डालकर Log in with OTP पर क्लिक कर देना है
  • Login with Password :- यहां आपको अपने मोबाइल नम्‍बर या ई मेल के साथ पासवर्ड डालकर Login with Password पर क्लिक कर देना है
  • लॉगिन करने के बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जायेगी जो आपको भरनी है
  • Full Name :- यहां आपको अपना पूरा नाम डालना है
  • Email :- यहांं आपको ईमेल आईडी डालनी है
  • Country :- यहां पहले से India सलेक्‍ट होगा अगर आप किसी ओर देश में रहते हैं तो उसका नाम सलेक्‍ट कर सकते हैं
  • Mobile Number :- यहां आपको मोबाइल नम्‍बर डालने है
  • Date of Birth :- यहां आपको अपनी जन्‍म तिथी सलेक्‍ट करनी है
  • Gender :- यहां आपको अपना जेंडर सलेक्‍टर करना है
  • मांगी गई जानकारी डालने के बाद Create New Account पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके मोबाइल नम्‍बर और ईमेल पर एक ओटीपी भेजा जायेगा जो आपको यहां डालना है और फिर से Create New Account पर क्लिक कर देना है
  • जब आप Create New Account पर क्लिक करेंगे तो नीचे दिये गये मैसेज दिखाई देंगे
  • Email confirmation code has been sent to your email id.
  • You are successfully registered on MyGov!
  • इस तरह से आपका MyGov पोर्टल पर अकाउण्‍ट बन जायेगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!