इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021
दोस्तों, कोरोनावायरस की वजह से बहुत सारे लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है| ऐसे में सरकार द्वारा रोजगार के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं| आज हम राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बात करने वाले हैं|
हाईलाइट
- योजना का नाम:- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
- योजना लॉन्च करने की तारीख:- 6 अगस्त 2021
- योजना समाप्ति की तारीख:- 31 मार्च 2022
- किसके लिए:- राजस्थान के शहरी क्षेत्र के जरूरतमन्द को
- किस ने लांच की:- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
- योजना का लाभ:- ₹50000 तक ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा
- लाभार्थियों की संख्या:- 5 लाख (पहले आओ पहले पाओ के आधार पर)
- ऑफिशियल वेबसाइट:- Click on Jameel Attari
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजनाक्या है?
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, एक ऋण योजना है|
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारियों को ₹50000 तक का कर मुक्त लोन दिया जाएगा|
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का मकसद छोटे व्यापारियों को आर्थिक तंगी से बचाना है|
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लिया गया कर्ज ब्याज रहित होगा यानी इस ऋण पर ब्याज नहीं लगेगा|
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना से कर्ज लेने पर किसी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है|
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में लिया गया कर्ज 12 माह की अवधि के भीतर चुकाना होगा|
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में लिए गए कर्ज की राशि चौथे से 15 माह तक 12 सामान किस्तों में चुकानी होगी या नहीं शुरू के 3 महीनों में आपको कोई भी राशि नहीं चुकानी है|
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में 500000 लोगों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कर्ज उपलब्ध करवाया जाएगा
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 31 मार्च 2022 तक चलेगी|
- प्रत्येक जिले में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का नोडल अधिकारी जिला कलेक्टर होगा|
- उपखंड अधिकारी द्वारा लोगों का सत्यापन किया जाएगा|
पात्रता
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए|
- आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
- आवेदक की आय ₹15000 या इससे कम होनी चाहिए|
- आवेदक के परिवार की आय ₹50000 या इससे से कम होनी चाहिए|
- जिला रोजगार केन्द्र में पंजीकृत बेरोजगार (जिन्हें बेरोजगारी भत्ता न मिल रहा हो)
- सर्वे में चिन्हित स्ट्रीट वेंडर्स
- विक्रय प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र धारी स्ट्रीट वेंडर्स
- सर्वे से वंचित स्ट्रीट वेंडर्स जिन्हे निकाय द्वारा जारी किया गया हो
- पेरी अर्बन क्षेत्र में कार्यरत स्ट्रीट वेंडर्स जिन्हें निकाय द्वारा सिफारिश पत्र जारी किया गया हो
- हेयर ड्रेसर, रिक्शावाला, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, दर्जी, धोबी, पलम्बर, चाय वाला, चाट वाला आदि।
- जिला कलक्टर द्वारा चिन्हित अन्य व्यवसायों मे लगे लोग
आवेदन पत्र के साथ जमा करवाये जाने वाले दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- राजस्थान में वर्तमान निवास से सम्बन्धित दस्तावेज (राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल आदि)
- राजस्थान में स्थायी निवास से सम्बन्धित दस्तावेज (मूल निवास प्रमाण पत्र)
- बैंक खाते की पासबुक
- मोबाइल नंबर
आवेदन पत्र के साथ जमा करवाये जाने वाले रोजगार से सम्बन्धित दस्तावेज
- विक्रेता हेतु प्रमाण पत्र, वेंडिग आईडी कार्ड, नगर निकाय द्वारा जारी सिफारिश पत्र|
- जिला रोजगार केन्द्र पर दर्ज की गई पंजीकरण संख्या (बेरोजगार पंजीयन क्रमांक)
- आवेदक द्वारा स्वप्रमाणित शपथ पत्र जिसमें
- वर्तमान में आवेदक पर चल रहे बकाया ऋण सम्बन्धी सूचना (यदि कोई हो|)
- व्यापार या व्यवसाय का प्रकार|
- मासिक आय की स्वघोषणा (स्वयं की आय 15000 व पारिवारिक आय 50000 से कम हो|)
आवेदन
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन SSO की वेबसाइट या अपने नजदीकी E-Mitra के जरिए किया जा सकेगा|
FAQ