Gargi Puraskar Yojana | गार्गी पुरस्कार योजना

Spread the love

गार्गी पुरस्कार आवेदन 2021 Gargi Puraskar Yojana की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है | इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू करने जा रही है |

इस योजना के अंतर्गत कुछ दिनों बाद राजस्थान के छात्राओं को पुरुस्कार प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी अब छात्र छात्राये घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे और इस योजना का लाभ ऑनलाइन उठा सकते है | 

       इस योजना के अंतर्गत राज्य की जो छात्राये  माध्यमिक स्तर पर 10 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % अंको या उससे अधिक अंको  से उत्तीर्ण होने पर (Passing 75% marks or more in 10th standard examination ) और अगली कक्षा में  प्रवेश लेने पर उन्हें राज्य सरकार द्वारा 3000 रूपये पुरुस्कार राशि के रूप में प्रदान (3000 rupees as prize money ) किये जायेगे तथा 12 की परीक्षा में 75 % अंक प्राप्त करने वाले (Passing 75% marks or more in 12 th  standard examination ) विधार्थियो को 5000 रूपये पुरुस्कार राशि ( Five thousand rupess ) के रूप में प्रदान  किये जायेगे |

पुरस्कार राशि का लाभ लेने के लिए 11वीं तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि कोई छात्रा दसवीं कक्षा के बाद 11वीं में प्रवेश नहीं लेती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

योजना का नामगार्गी पुरस्कार योजना 2021
इनके द्वारा लॉन्च की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वी तथा 12 वी छात्राये
दी जान वाली धनराशि10 वी पास छात्रा को 3000 रूपये ,12 वी पास छात्रा को 5000 रूपये
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/BSF/Index.aspx

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का उद्देश्य Gargi Puraskar Yojana Purpose

राज्य में बहुत सी ऐसी छात्राये है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अधिक नहीं पढ़ पाती और बहुत से ऐसे भी लोग है जो लड़का और लड़कियों में भेद भाव रखते है और लड़कियों को अधिक नहीं पढ़ाते है  इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने  लोगों का लड़कियों के प्रति भेद-भाव को देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान गार्गी पुरस्कार स्कीम  को शुरू किया था | इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा तथा उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना | इस योजना के ज़रिये लड़कियों को अधिक अंक लाने पर प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करना |

गार्गी पुरस्कार आवेदन 2021 के दस्तावेज़ (पात्रता ) Gargi Puraskar Yojana Documents

  • आवेदिका राजस्थान की स्थायी निवासी होनी चाहिए |
  • आवेदिका के 10 वी तथा 12 वी कक्षा की परीक्षा में 75 % या इससे अधिक अंक होने चाहिए |
  • इस योजना का लाभ सभी वर्ग की लड़कियों  उठा सकती है |
  • छात्रा के पास स्कूल से प्राप्त प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ऑनलाइन आवेदन से जुड़े कुछ आवश्यक निर्देश

  • आवेदन पत्र में बालिका से संबंधित पूरा विवरण आएगा जैसे कि जहां से उसने अध्ययन किया था या फिर इस वक्त अध्ययन कर रही है।
  • बालिका के बैंक खाते का विवरण भी आवेदन पत्र में आएगा तथा रद्द किए गए चेक/या फिर बैंक पासबुक के प्रथम पेज की सॉफ्ट कॉपी अटैच करनी होगी। जिसका साइज 100 केवी से कम होना चाहिए तथा वे जेपीजी या फिर पीएनजी फॉरमैट में होनी चाहिए।
  • बैंक खाता बालिका के नाम से होना अनिवार्य है।
  • टेंथ ट्वेल्थ की मार्कशीट।
  • आवेदन पत्र में टेक्स्ट इंग्लिश में भरना होगा।
  • सभी जानकारी को आप को बहुत ध्यान से भरना होगा क्योंकि सबमिट करने के बाद फिर आप कोई भी जानकारी नहीं बदल सकते।
  • आवेदन पत्र सबमिट होने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर s.m.s. के माध्यम से भेज दिया जाएगा। आपको इस एप्लीकेशन नंबर को भविष्य के लिए सुरक्षित करके रखना होगा।

Contact Information

यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं:- 

Leave a Comment

error: Content is protected !!