दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में| प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, एक दुर्घटना बीमा योजना है जो कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई है। आज हम इसी योजना के बारे में बात करेंगे|
हाईलाइट
- योजना का नाम:- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- योजना लॉन्च करने की तारीख:- 9th मई 2015
- किसके लिए:- सभी बचत बैंक खाताधारक के लिए
- किस ने लांच की:- अरुण जेटली
- लाभार्थियों की संख्या:-
- ऑफिशियल वेबसाइट:- Click on Jameel Attari
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है?
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, एक दुर्घटना बीमा योजना है|
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में एक साल का कवर दिया जाता है।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में हर साल बीमा पॉलिसी को रिन्यु करना होता है।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में मृत्यु हो जाने या पूरी तरह से अक्षम हो जाने की सूरत में ₹200000 की राशि का भुगतान किया जाता है|
- आंशिक रूप से अक्षम होने की सूरत में ₹100000 का भुगतान किया जाता है
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का परिचय :-
- प्रीमियम की राशि 12 रूपये बैंक बचत खाता से 31 मई या उससे पहले अपने आप काट ली जाएगी।
- बीमा कवर की अवधि :- 1 जून से 31 मई
पात्रता
- 18 से 70 साल के सभी बचत बैंक खाता धारक|
- किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा बचत बैंक खाते होने पर उसे एक ही बचत खाता में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
- बैंक बचत खाता में आधार केवाईसी होना अनिवार्य है।
आवेदन
जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाना चाहता है उसे उस बैंक में इस योजना के लिए आवेदन करना होगा जिस बैंक में उसका बचत खाता चल रहा है।
बीमा कवर की समाप्ति
- 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर
- बैंक खाते की समाप्ति या बीमा जारी रखने के लिए शेष राशि ना होने पर|
- यदि सदस्य एक से अधिक खातों से कवर होता है और बीमा कंपनियों को प्रीमियम अनजाने में प्राप्त होता है तो कवर सिर्फ 1 खाते तक सीमित कर दिया जाएगा और प्रीमियम की राशि जब कर ली जाएगी|
- यदि देय तिथि पर पर्याप्त राशि ना होने या अन्य किसी संचालन मुद्दे पर बीमा कवर समाप्त हो गया हो तो उसे निर्धारित की गई शर्तों के अनुसार पूर्ण वार्षिक प्रीमियम प्राप्ति पर वापस चालू कर दिया जाएगा|
- इस अवधि के दौरान जोखिम कवर समाप्त कर दिया जाएगा तथा जोखिम कवर को फिर से शुरू करना बीमा कंपनी के पूर्ण विवेक पर होगा||
- जब ऑटो डेबिट विकल्प दिया हो तो भागीदार बैंक उसी माह में यानी प्रत्येक वर्ष के मई माह में प्रीमियम की कटौती करके उसी माह ही देय राशि को बीमा कंपनी के खाते में डाल देंगे|